ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास के दरवाजे के दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर ऐसी घटना भाजपा के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती, तो हमें प्रतिक्रिया देखने को मिलती।

टूटे शीशे के पास नहीं मिला कोई पत्थर या हमले का दूसरा निशान- दिल्ली पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर के दरवाजे के टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली। अधिकारी ने कहा, पुलिस इलाके की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी चल रही है। जल्द ही मामले में आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। इस मामले पर ओवैसी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। फरवरी में ऐसी एक घटना को लेकर ओवैसी ने दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।

बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ ऐसी घटना होती तो प्रतिक्रिया देखते- ओवैसी

एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। मैं चार बार का सांसद हूं और हर कुछ दिनों में मेरे घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। इसका असर देश का भला नहीं होगा। अगर ऐसी ही घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती, तो हमें प्रतिक्रिया देखने को मिलती…”

फरवरी में भी ओवैसी के आवास पर अनजान बदमाशों ने की थी पत्थरबाजी

इससे पहले 20 फरवरी को ट्वीट कर असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले पर हमला होने की शिकायत की थी। अनजान हमले के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। ओवैसी ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके दिल्ली के अशोक रोड इलाके में स्थित सरकारी आवास पर शाम करीब साढ़े पांच बजे पत्थरबाजी की गई है। शिकायत के बाद एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से सबूत जुटाए थे।

Asaduddin Owaisi speech: Love Jihad पर Aimim चीफ Owaisi का बयान, खोले- ‘अफेयर’ के किस्से | Video