गुजरात के भावनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने एक लड़के को केवल इसलिए चाकू से गोद दिया क्योंकि वो उनकी बेटी से बात करता था। ओएजे इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में तीखी नोकझोंक के बाद शख्स ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना इंस्टीट्यूट के काउंसलिंग रूम में हुई, जहां कार्तिक नाम के लड़के को एक शिक्षक की मौजूदगी में बुलाया गया था।
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हमलावर की पहचान जगदीश राचड़ के रूप में हुई है, जिसने कार्तिक पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह उसकी बेटी से फोन पर बात कर रहा था। हमले के बाद घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर : आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मासूम की ले ली जान, खा गए आधा सिर, तड़प-तड़प कर बच्चे ने तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, जब शिक्षक ने लड़के को काउंसलिंग के लिए कमरे में बुलाया, तो जगदीश राचड़ उसके पास आया और उसे डांटा, चेतावनी दी कि वो उसकी बेटी से बात न करे। इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
यह भी पढ़ें – पति के दोस्त को दिल दे बैठी महिला, सच्चाई सामने आई तो जीवनसाथी की बेरहमी से की हत्या, डर के मारे बच्चे भी सहमे
कुछ ही देर बाद राचड़ ने अपना आपा खो दिया और युवक पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसके बाद राचड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
पिता ने बेटी की कर दी थी हत्या
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पिता ने कथित तौर पर प्रेम संबंध के संदेह में अपनी 19 साल बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं, घटना के अंजाम देने के बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
पुलिस के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना ऐंचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र के अशरफ पुर गांव की है। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।