Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी गांव में सोमवार को एक महिला और उसके प्रेमी का आंशिक रूप से सिर मुंडवा दिया गया। इसके बाद दोनों के कथित विवाहेतर संबंध को लेकर व्यक्ति की पत्नी और ससुराल वालों ने पूरे गांव और शहर में उनकी परेड निकाली। कथित तौर उन्हें लात भी मारी गई। पुट्टपर्थी पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने उन दोनों की सार्वजनिक बेइज्जती की पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया।
कथित अवैध संबंध से नाराज पत्नी और ससुराल वालों ने उठाया बड़ा कदम
हिंदूपुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी कंजक्शन ने बताया कि 32 साल की शबाना के साथ अपने पति 30 साल के हुसैन के कथित अवैध संबंध से नाराज नाजिया और उसके परिवार ने सोमवार दोपहर उन दोनों के हाथ बांध दिए और उन्हें गांव-शहर की सड़कों पर घुमाया। उन्होंने कहा, “कथित तौर पर हुसैन का शबाना के साथ अवैध संबंध है। इस वजह से हुसैन की पत्नी नाजिया अपने परिवार वालों के साथ शबाना के घर पर गई और उन दोनों को पकड़कर उनका सिर मुंडवाया और फिर पूरे गांव-शहर में घुमाया।”
बेइज्जती का वीडियो भी वायरल कराया, हुसैन के परिजनों ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि जैसे ही हुसैन और उसकी प्रेमिका का मुंडन (बाल काटा) कराया जाने लगा नाज़िया और उसके परिवार ने उनका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। उन्होंने कथित तौर पर शबाना को लात भी मारी। पुलिस के मुताबिक शबाना और उनके पति दो साल पहले अलग हो गए थे। पुलिस ने कहा कि इसके बाद दोनों को एक ऑटोरिक्शा में हुसैन के गांव ले जाया गया। वहां स्थानीय लोगों ने नाज़िया और उसके परिवार के सदस्यों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारी पी कंजक्शन ने कहा कि पुलिस टीम इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। इसमें किसी व्यक्ति को अपमानित करने के इरादे से आपराधिक धमकी, हमला या आपराधिक बल, जानबूझकर चोट पहुंचाना और नाज़िया और उसके परिवार के खिलाफ अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि उन पर अवैध अतिक्रमण, कारावास, गलत तरीके से रोकना, शील भंग करना और अन्य अपराधों का भी आरोप लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि एफआईआर को बाद में सही क्षेत्राधिकार में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।