आंध्र प्रदेश में एक महिला समेत तीन लोगों को कार में लॉक कर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गया। यह भयानक घटना विजयवाड़ा की है। सरेशाम बीच सड़क पर इस घटना को अंजाम दिया गया और इसकी भयानक तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि एक कार सड़क पर खड़ी है और वो धूं-धूं कर जल रही है। कार से आग की लपटें उठ रही हैं। सड़क पर जलती इस कार को देख कर हर कोई हैरान रह गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सोमवार (17-08-2020) की है और इसे Patamata इलाके में अंजाम दिया गया है। तीन लोगों को कार में जलाने वाले आऱोपी शख्स का नाम वेणुगोपाल रेड्डी बताया जा रहा है। विजयवाड़ा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस वी हर्षवर्धन ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत करते हुए बताया कि वेणुगोपाल रेड्डी और गंगाधर दोनों बिजनेस पार्टनर थे। कुछ समय पहले तक यह इस्तेमाल की गई गाड़ियों को सेकेंड हैंड बेचने का काम पार्टनशिप में किया करते थे। हालांकि इनका बिजनेस घाटे में चला गया और दोनों बाद में अलग हो गए।

डीसीपी ने कहा कि वेणुगोपाल कई बार गंगाधर से मिलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन गंगाधर कई दिनों से उसे कोई रेस्पॉन्स नहीं कर रहा था। सोमवार को गंगाधर अपनी पत्नी नागावल्ली और एक दोस्त कृष्णा रेड्डी के साथ वेणुगोपाल से मिलने पहुंचा था। वेणुगोपाल के साथ इनकी कार के अंदर ही बैठक चल रही थी। शाम को करीब 4.45 मिनट पर वेणुगोपाल सिगरेट पीने के बहाने से कार से उतरा था। बाहर आने के बाद उसने गाड़ी को लॉक कर दिया और फिर पेट्रोल छिड़क कर कार में आग लगा दी।

गाड़ी के आग पकड़ते ही वेणुगोपाल वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक वेणुगोपाल ने शराब की बोतल में पेट्रोल डाल कर अपने पास पहले से ही रख ली थी। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद तीनों किसी तरह गाड़ी से बाहर तो आ गए लेकिन तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि बिजनेस को लेकर इन दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद वेणुगोपाल ने इस कांड को अंजाम दिया है। इस मामले में वेणुगोपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।