Children Died of Suffocation: आंध्र प्रदेश के द्वारपुडी गांव में खड़ी कार में फंसने के बाद दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो गई। इंडिया टुडे के अनुसार यह हादसा गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास हुआ, जब बच्चे मस्ती के लिए कार में बैठने गए थे। लेकिन इस दौरान गलती से वाहन का दरवाजा अंदर से बंद हो गया।

शादी में शामिल होने आया था परिवार

रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले बच्चों की उम्र 8 से 6 साल के बीच थी। आंध्र प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब परिवार शादी में शामिल होने आया था।

यह भी पढ़ें – आत्महत्या कर रही महिला को बचाने हिंडन नहर में कूदा कांस्टेबल और फिर जो हुआ, देखने वाले रह गए दंग

मंत्री ने कहा, “पता चला है कि बच्चे पास में खेल रहे थे, एक लावारिस कार में बैठ गए और दुर्भाग्य से खुद को अंदर बंद कर लिया। हादसे के बाद में ही परिवारों को पता चला कि क्या हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस दुर्घटना में चार बच्चों – एक लड़का और तीन लड़कियों – की जान चली गई।” फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है।

4 बच्चों की मौत से पसर गया मातम

गौरतलब है कि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। बीते साल गुजरात के अमरेली जिले से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक साथ 4 बच्चों की मौत से मातम पसर गया था। इन बच्चों के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे। बच्चे घर पर थे, वे आपस में मिलकर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें – तीन दिन की बच्ची को सड़क से उठाकर महिला ने लिया था गोद, 13 की होने पर उसी ने बेरहमी से कर दी हत्या

इसी बीच पास में खड़ी कार के अंदर जाकर वे बैठ गए। कुछ ही पल में दरवाजा अंदर से लॉक हो गया और देखते ही देखते दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई। घटना अमरेली के रंधिया गांव में हुई थी। जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे।