महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की देर रात सामने आए एक सनसनीखेज वारदात में अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद गायकवाड़ ने खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर ली। अमरावती में पोस्टेड एसीपी भरत गायकवाड़ की पत्नी और बच्चे पुणे में रहते थे। पुणे पुलिस में इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस इस तिहरे हत्याकांड में हर पहलू से जांच कर रही है।

पहले पत्नी फिर भतीजे और आखिर में खुद को मार ली गोली

मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस की टीम के मुताबिक अमरावती एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपने पुणे आवास पर रविवार की रात करीब 3.30 बजे इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया था। शुरुआती जांच के हवाले से स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसीपी गायकवाड़ ने अपनी पत्नी 44 साल की मोनी गायकवाड़ को पहले गोली मार दी। गोली की तेज आवाज सुनकर देखने पहुंचे भतीजे 35 साल के दीपक गायकवाड़ को भी शूट कर दिया। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली।

बेटे सुहास गायकवाड़ ने सुबह पुलिस को दी हत्याकांड की सूचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक 57 साल के भरत गायकवाड़ हाल ही में सीनियर इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर अमरावती के एसीपी बने थे। अमरावती जिले में राजापेठ डिवीजन के एसीपी गायकवाड़ ने खुद को गोली मारने से पहले घर में मौजूद अपनी बुजुर्ग मां और अपने बेटे सुहास गायकवाड़ को दरवाजे के अंदर धक्का देकर बंद कर दिया था।

सुहास ने ही सुबह पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम तीनों को पहले अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने फौरन तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रिपल मर्डर में इस्तेमाल किया गया हथियार यानी रिवॉल्वर एसीपी गायकवाड़ की सर्विस वाली थी या उन्होंने बाहर कहीं से इसका इंतजाम किया था।

Amravati Case: तब्लीगी जमात से था Umesh Kolhe के आरोपियों का नाता, NIA की Chargesheet में खुलासा | Video