बीते कुछ समय में न जाने सिंगिंग की दुनिया को किसकी नजर लग गई है। पहले सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या कर दी गई फिर सिंगर केके इस दुनिया को अलविदा कह गए और अब अमेरिका के मशहूर सिंगर-रैपर ट्रबल (Rapper Trouble) की अटलांटा में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मशहूर अमेरिकी रैपर ट्रबल ने बीते रविवार को अटलांटा में कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही एक शख्स ने अपार्टमेंट में घुसकर उनकी हत्या कर दी। अपने गाने के बोल के लिए मशहूर रैपर ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोन्टे ओरे (Mariel Orr) था। रैपर ट्रबल ने अपने गानों ब्रिंग इट बैक, नॉट माई फॉल्ट से सुर्खियां बटोरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को रविवार सुबह 3 बजे के बाद अंजाम दिया गया।

रैपर ट्रबल को गोली मारे जाने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में रॉकडेल काउंटी शेरिफ (Rockdale County sheriff) के प्रवक्ता जेडीडिया कैंटी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, मारियल सेमोन्टे/ रैपर ट्रबल अटलांटा (Atlanta) से 40 किलोमीटर दूर पूर्व में लेक सेंट अपार्टमेंट में थे, जहां उन्हें गोली मारी गई। प्रवक्ता कैंटी के अनुसार, घटना में जमीचेल जोन्स नाम के एक संदिग्‍ध की पहचान हुई है।

प्रवक्ता जेडीडिया कैंटी ने अपने बयान में बताया कि संदिग्‍ध जमीचेल पर ही घर में घुसकर हमला करने और हत्या का आरोप दर्ज किया गया है और उसके ख‍िलाफ वारंट जारी किया गया है। प्रवक्ता ने बताया है कि हमले के दौरान रैपर के साथ एक महिला भी थी। शुरुआती जांच के मुताबिक, घर उसी महिला का था और रैपर ट्रबल (Atlanta Rapper Trouble) वहां रुके थे। पुलिस का मानना है कि हमलावर और रैपर ट्रबल एक दूसरे के लिए अंजान थे।

काउंटी शेरिफ के प्रवक्‍ता कैंटी ने अपने बयान में यह भी कहा कि, उन्हें इस बात का अंदाजा है कि इस घटना से कई लोग दुखी है, लेकिन हम अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। आपको बता दें कि सिंगर-रैपर ट्रबल ब्रिंग इट बैक, नॉट माई फॉल्ट से काफी चर्चा में आए थे।

इसके अलावा, उन्होंने साल 2011 में अपना मिक्सटेप 17th दिसंबर भी रिलीज किया था, जिसे साल का बेस्ट मिक्सटेप (Best Mixtape) बताया गया था। रैपर ट्रबल के आखिरी दो गानों का नाम एडगवुड और ठग लव (Thug Luv) था, जिसे यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप ने रिलीज किया गया था।