उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले स्थित एक गांव में एक मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर जान से मार डालने का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार (29 नवंबर) रात हुई। बताया जा रहा है कि उसके एक हिंदू लड़की से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अब्दुल बारी (26) को लाठियों से पीटा और उसकी बाइक फूंक दी। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, 5 अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं।
रंजिश में वारदात होने का आरोप: अब्दुल बारी के चाचा इसरार अहमद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘हत्या को हिंदू-मुस्लिम की वजह से अंजाम नहीं दिया गया। न ही अब्दुल किसी दलित हिंदू लड़की से मिलने जा रहा था। आपसी रंजिश से इस वारदात को अंजाम दिया गया है।’
Hindi News Today, 02 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस बोली- हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं: अंबेडकरनगर के एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, ‘यह न तो लिंचिंग का मामला है और न ही हिंदू-मुस्लिम की दुश्मनी की। हालांकि, जांच में प्रेम संबंधी मामले के चलते हत्या होने की बात सामने आ रही है। लड़के के एक लड़की से प्रेम संबंध थे और वह रात 11 बजे उससे मिलने गांव गया था। स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जिसके बाद युवक को जमकर पीटा गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।’
साथी ने दी मामले की जानकारी: पुलिस के मुताबिक, हथीनाराज गांव निवासी अब्दुल शुक्रवार रात अभिषेक के साथ बाइक से पड़ोसी गांव में गया था। जब हमला हुआ तो अभिषेक भागने में कामयाब रहा। उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और अब्दुल को बचाकर अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: अभिषेक ने इस मामले में 8 आरोपियों मनोज, पवन, शिवरतन, बुधराम, रघुवीर, जवाहिर, शेर बहादुर और राम केवल के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने बुधराम, रघुवीर और राम केवल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148 और 302 के तहत केस दर्ज किया है।
परिजनों का दावा- आपसी रंजिश में की गई हत्या: अब्दुल के चाचा इसरार अहमद का दावा है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि अभिषेक से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें लड़की का मामला बताया गया है। इसरार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता अभिषेक ने इस मामले को अलग एंगल क्यों दे दिया? कई लोगों से बातचीत के बाद पता चला कि आरोपी शेर बहादुर की गांव के ही ठाकुर साहब से दुश्मनी थी। वहीं, अब्दुल व ठाकुर साहब के बीच घनिष्ठ संबंध थे। कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे की मदद करते थे।’’