Uttar Pradesh Crime News Aligarh: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ के कारोबारी के बेटे को किडनैप करने के बाद हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कारोबारी के 13 साल के बेटे को पहले तो किडनैप किया फिर 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि दोनों कारोबारी के परिवार के परिचित थे और घर में अक्सर आने-जाते थे।

क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों ने पहले तो कारोबारी हरीश अग्रवाल के 13 वर्षीय बेटे युग का अपहरण किया फिर उनको 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन किया। लेकिन अग्रवाल ने यह बात पुलिस को बता दी, जिसके बाद आरोपियों ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को थाना गभाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास फेंक दिया। हरीश अग्रवाल का का हाथों के दस्ताने बनाने का काम है और क्षेत्र के बड़े व्यापारी माने जाते हैं।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये था घटनाक्रम: बता दें कि मंगलवार सुबह अगवा किए गए लड़के युग अग्रवाल का शव बुधवार तड़के मिला। दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जिसमें उन्होंने पूछताछ में बताया कि युग का अपहरण सुबह 9:30 बजे किया गया था, उसके पिता हरीश अग्रवाल को दोपहर 12:43 पर फिरौती की कॉल मिली थी, लेकिन वह शाम 5 बजे के करीब पुलिस के पास जा पहुंचा। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी व्यापारी के परिवार के परिचित थे और घर में अक्सर आने-जाते थे।

https://www.youtube.com/watch?v=IjRQRAXs48Y

आरोपियों पर था कर्ज: पुलिस के अनुसार, गगन गुप्ता और सचिन सिंह के रूप में पहचाने गए अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बताया कि उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए लड़के के अपहरण की योजना बनाई और अपनी पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी। गगन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने 6-7 लाख रुपये का कर्ज लिया था।