आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी की कामयाब CEO सूचना सेठ… जिसकी कामयाबी के किस्से मशहूर हैं। वह इंटेलिजेंट इतनी कि कोई भी उसका मुरीद हो जाए। अपने करियर में टॉप पर रहने वाली सूचना के पास उसके क्षेत्र से जुड़ी काफी जानकारी है। उसने अपनी क्षमता से कंपनी को लीड किया। वह AI और डेटा साइंस में एक्सपर्ट है। उसके पास 11 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मंगलवार को जब यह खबर सामने आई कि 39 साल की सूचना को उनके बेटे के शव के साथ पकड़ा गया है तो सभी लोग हैरान रह गए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर इतनी कामयाब महिला अपने ही बेटे को बेंगलुरु से गोवा ले जाकर उसकी हत्या क्यों करेगी? रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सूचना को तब गिरफ्तार किया जब वह बेटे के शव को बैग में रखकर कैब से भागने की कोशिश कर रही थीं। पूरे देश भर में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको सूचना सेठ की खौफनाक कहानी के बारे में बता रहे हैं।
दरअसल, सूचना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसकी शादी 2010 में हुई थी। पति केरल का रहने वाला है। शादी के बाद 2019 में उनका एक बेटा हुआ। अब तक सब ठीक था। हालांकि इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ी की मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया था। बेटे की कस्टडी सूचना को मिली। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि बेटा सप्ताह में एक बार रविवार को अपने पिता से भी मिल सकेगा। यही बात सूचना को पसंद नहीं आई। इस कारण वह परेशान रहने लगी। वह हर वक्त इसी टेंशन में रहती कि उसके बेटे को पिता से मिलने से कैसे रोका जाए। वह किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले। इसलिए उसने एक खतरनाक योजना बनाई।
बेटे से कहा- गोवा घूमने चलते हैं
सूचना ने अपने बेटे से कहा कि चलो बेटा गोवा घूमने चलते हैं। मासूम अपनी मां की बात सुनकर खुश हो गया। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जो मां उसे इतना प्यार करती है, उसे नुकसान भी पहुंचा सकती है। प्लानिंग के अनुसार, सूचना अपने बेटे को लेकर गोवा पहुंची। सूचना ने वहां कैंडोलिम इलाके में एक होटल बुक किया। वह बेटे के साथ इस होटल में रही। इसके बाद उसने मौका देखकर बेटे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने बेटे के शव को एक बैग में रखा और कैब से भागने की कोशिश करने लगी। उसने होटल छोड़ने से पहले कमरे को अच्छी तरह साफ किया ताकि किसी को पता न चल सके। वह होटल चेक आउट करने लगी।
ऐसे चढ़ी हत्थे
चेक आउट करन के दौरान होटल के स्टाफ ने पूछा कि मैम, आपका बेटा कहां है? इस पर सूचना ने कहा कि उसने बेटे को पहले ही भेज दिया है। आप मेरा चेकआउट कर दीजिए। होटल के स्टाफ को सूचना पर शक हो गया था। इधर कैब आ गई औऱ सूचना अपने सामान के साथ निकल गई। उसके जाने के बाद होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो देखा कि कमरे में खून के कुछ धब्बे थे। होटल के मैनेजर ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने कैब ड्राइवर का नंबर निकाला और फोन कर उससे कहा कि जो मैडम तुम्हारी गाड़ी में बैठी हैं, उन्हें पास के पुलिस स्टेशन लेकर आ जाओ। पुलिस ने कहा कि इस बारे में मैडम को बताना मत। इसके बाद ड्राइवर सूचना को लेकर चित्रदुर्ग इलाके के पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से सूचना ने कहा, वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले
पुलिस की पूछताछ में सूचना ने बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या क्यों की? उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले मगर कोर्ट के आदेश के कारण वह बेटे को रोक नहीं पा रही थी। इसलिए उसने सोचा कि वह बेटे को ही मार डालेगी। इससे उसका पूर्व पति उसके बेटे से नहीं मिल पाएगा और उसे कोई टेंशन नहीं रहेगी। सूचना ने बताया कि उसने होटल के अंदर ही अपने बेटे को मारा था। फिलहाल गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर 6 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।