गुजरात के अहमदाबाद में एक स्पा मालिक ने पूर्वोत्तर राज्य की एक महिला के साथ सरेआम मारपीट की। उसने अपने कैंपस में महिला का बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए। इस शर्मनाक घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंटरनेट यूजर्स के जबरदस्त के आक्रोश के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गैलेक्सी स्पा के मालिक मोहसिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

25 सितंबर को हुई शर्मनाक वारदात, पुलिस ने 27 सितंबर को दर्ज किया मामला- जांच शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में गैलेक्सी स्पा के बाहर 24 साल की एक महिला के साथ स्पा मालिक मोहसिन ने बेरहमी से मारपीट की। घटना 25 सितंबर की बताई जा रही है। मारपीट के दौरान मोहसिन ने महिला का बाल पकड़कर घसीटा और उसके कपड़े भी फाड़े। बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 27 सितंबर को गैलेक्सी स्पा के मालिक मोहसिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

आरोपी मोहसिन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन, घटना का चार मिनट का वीडियो

स्पा सेंटर कैंपस में मारपीट और अत्याचार की शिकार महिला को स्पा मालिक का बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी फिलहाल फरार है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि इंटरनेट पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में आरोपी मोहसिन को महिला पर बार-बार हमला करते हुए देखा जा रहा है। यहां तक ​​कि लगातार चार मिनट के हमले के दौरान महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए। इससे लोगों के बीच बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया।

सामाजिक कार्यकर्ता की मदद पीड़िता तक पहुंची पुलिस, काउंसलिंग महिला ने बताई आपबीती

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद महिला ने दो दिन तक आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बोदकदेव पुलिस एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से पीड़ित महिला तक पहुंची और पहले उसकी काउंसलिंग की। पूछताछ में पता चला कि मूल तौर पर पूर्वोत्तर के एक राज्य की रहने वाली महिला स्पा में आरोपी मोहसिन की बिजनेस पार्टनर थी। पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच शुरू बहस अचानक हिंसक हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जनकर पिटाई की, बाल पकड़कर घसीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए।

Ahmedabad Blast Case: 38 को सजा ए मौत, एक ही केस में अब तक नहीं हुई इतने लोगों को फांसी | Video