गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला की अपने से पति से कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। लेकिन अचानक एक दिन पति ने उससे फ्रेंच किस के कह दिया तो पत्नी को लगा कि वह फिर से सुलह करना चाहता है। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि उसकी गलतफहमी दूर हो गई। दरअसल, पति ने पत्नी की जीभ पकड़कर चाकू से काट दी। फ़िलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत वेजलपुर थाने में दर्ज कराई है।
क्या है मामला: एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक, 37 साल की तसलीम मंसूरी की शादी मार्च 2008 में अयूब के साथ हुई थी। महिला ने बुधवार को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शादी के कुछ महीने के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बीच बुधवार की रात जब हम दोनों अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी अयूब ने मुझसे फ्रेंच किस के लिए कहा। तसलीम ने आगे बताया कि अयूब के ऐसा कहते ही मुझे लगा कि वह झगड़े भुलाकर सुलह करना चाहता है। लेकिन उसने मेरी जीभ हाथ से पकड़कर चाकू से काट दी। बताया जा रहा है कि तस्लीम की यह तीसरी और अयूब की दूसरी शादी थी।
National Hindi News, 12 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
करानी पड़ी सर्जरी: बताया जा रहा है कि जैसे ही पति ने उसकी जीभ काटी तो वह लहूलुहान हो गई। जिसके बाद तसलीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों को जीभ की सर्जरी करनी पड़ी। पुलिस के मुताबिक, अयूब की बेरोजगारी की वजह से झगड़ा होता था।
आरोपी फरार: महिला के अनुसार, जैसे ही अयूब ने उसकी जीभ काटी वह कमरे को बाहर से लॉक कर फरार हो गया। जिसके बाद उसने मदद के लिए अपनी बहन और पड़ोसियों को फोन किया। वेजलपुर पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी फरार है, उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।