Ahmedabad Iskcon Flyover Accident News: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सरखेज गांधीनगर (एसजी) राजमार्ग स्थित इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार सुबह हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। दरअसल, इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर पर आधी रात के समय एक थार गाड़ी और डंपर में टक्कर हो गई थी। इस हादसे को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर भीड़ जमा हो गई थी। फिलहाल हादसे में घायल लोगों का अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। परिजन भी अस्पताल में ही मौजूद हैं।

तेज रफ्तार जगुआर ने लोगों को कुचला

इसी बीच एक तेज रफ्तार जगुआर आई औऱ लोगों को कुचलती हुई चली गई। हादसा इतना भयानक था कि 9 लोगों की मौत हो गई औऱ करीब 13 अन्य लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं। वे देर रात थार और डंपर के बीच हुए हादसे के बाद कार्रवाई के लिए इस्कॉन ब्रिज पर पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि घायलों में कार ड्राइवर सत्या पटेल भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

Express photo by Nirmal Harindran

100 की स्पीड में चल रही थी जगुआर

बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जगुआर की स्पीड कम होती तो लोगों की जान बच सकती थी। रात को हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ इस्कॉन ब्रिज पर एकत्र हो गई थी। लोग हादसे के बारे में जानकारी ले रहे थे। उन्हें क्या पता था कि उनके साथ ही हादसा हो जाएगा।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने मुवाअजे का किया ऐलान

अहमदाबाद हादसे पर सीएम भूपेन्द्र पटेल ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का फैसला किया है।