यूपी के आगरा से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां आई कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी पर आरोप लगाए और फिर कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस केस ने हाल ही में हुए अतुल सुभाष केस की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर मानव शर्मा रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस केस ने एक बार फिर पुरुषों के हक की चर्चा को सोशल मीडिया पर तेज कर दिया है। हालांकि मानव की पत्नी निकिता सामने आईं हैं और अपनी बात रखते हुए कहा है कि कोई मेरी भी सुन लो, जो दिख रहा है वैसा नहीं है।

Pune Bus Rape: 100 पुलिसवाले, ड्रोन, खोजी कुत्ते और एक गलती…, आधी रात ऐसे पकड़ा गया आरोपी Dattatraya Gade; कहां छिपा था

मानव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे और फिर सुसाइड कर लिया। मानव ने कहा था कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी निकिता शर्मा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मानव की पत्नी निकिता का बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि मानव का वीडियो मैंने देखा है जो उन्होंने आरोप लगाए हैं वह शादी से पहले ही बात है। शादी के बाद ऐसा कुछ भी नहीं था। मानव पहले भी कई बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुका था।

मेरे मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी

मानव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे और फिर सुसाइड कर लिया। मानव ने कहा था कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी निकिता शर्मा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मानव की पत्नी निकिता का बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि मानव का वीडियो मैंने देखा है जो उन्होंने आरोप लगाए हैं वह शादी से पहले ही बात है। शादी के बाद ऐसा कुछ भी नहीं था। मानव पहले भी कई बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुका था। एक बार तो मैंने फंदा काटकर उसकी जान बचाई थी इस बार मैं मौके पर नहीं थी मैं मेरे मायके थी। आप लोग मेरी भी सुन लो।

रोते हुए मानव ने बनाया वीडियो

बता दें कि 24 फरवरी को मानव शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मौत से पहले उसने रोते हुए वीडियो बनाया था, उनसे अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही पत्नी पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। वहीं निकिता का कहना है कि मानव शराब पीकर मुझे मारता था, मैंने काफी कुछ सहा है। यह गलत है कि लड़कों की नहीं सुनी जाती है। वो मेरे साथ मारपीट करते थे, मैंने उनके माता-पिता के बारे में भी बताया था लेकिन उनका कहना था कि यह पति-पत्नी की मैटर है, आप लोग ही सुलझा लें।

निकिता ने बताई ये बातें

निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव की डेथ हुई मैंने उनकी बहन और उनके पिता से कहा कि वो फांसी लगा रहा है आप लोग कुछ करो, उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा सो जाओ। उनके घरवालों ने मुझे धक्का देकर घर से बाहर निकाला। निकिता का कहना है “मेरे पति ने सुसाइड कर लिया है, वो मुझे घर पर छोड़कर गए थे। वो ही मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और फिर फांसी लगा ली। उन्होंने हाथ की नस काटी थी, फांसी लगाने की कोशिश की थी, ऐसा तीन बार हो चुका था।

‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी…अब मैं विदा ले रहा हूं’

मानव शर्मा की आखिरी वीडियो 6.57 मिनट का है, वह गले में फांसी का फंदा कसकर कई बार इमोशनल हो रहे हैं, वीडियो में वे कह रहे हैं- तो चला जाऊंगा, मर्दों का सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं. इसके बाद वो फांसी पर झूल जाते हैं. अपने ‘आखिरी वीडियो’ में मानव कहते हैं कि ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी…अब मैं विदा ले रहा हूं।’ फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है, वहीं मानव के बुजुर्ग माता-पिता का बुरा हाल है। पिता का कहना है कि वह सिस्टम से सिर्फ न्याय चाहते हैं। रोते हुए बहन आकांक्षा ने कहा कि भाई को न्याय मिलना चाहिए, जिससे किसी अन्य युवक को इस तरह का कदम न उठाना पड़े।

बहू अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी

पिता के अनुसार, बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन से हुई थी। बेटा टीसीएस में था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। उन्होंने आगे कहा कि बहू आए दिन झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। पिता का आरोप है कि यहां मानव को बहू के मायके वालों ने धमकाया। देखना है कि मामले में क्या नई जानकारी सामने आती है।