सूत्रों के अनुसार कई सत्रों के बाद मंगलवार को पालीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था। आरोपी आफताब पूनावाला ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की है और उसके शरीर के अंगों को जंगल में फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूली है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने कहा कि पूनावाला का गुरुवार को रोहिणी के एक सरकारी अस्पताल में नार्को परीक्षण भी होगा।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा कि पूनावाला पर गुरुवार को नार्को विश्लेषण परीक्षण बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, रोहिणी में कराया जाएगा। एफएसएल की टीम इस परीक्षण के लिए तैयार है। परीक्षण के मौके पर टीम के साथ डाक्टर मौजूद रहेंगे। पालीग्राफ परीक्षण के परिणाम अस्पताल में स्वीकार्य नहीं होते। पालीग्राफ जांच में आरोपी आफताब ने श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। सूत्रों के मुताबिक जांच में आफताब ने कबूल किया है कि उसे श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है।