अफगानिस्तान में तालिबान की दरिंदगी रोज सामने आ रही है। इन दरिंदगी के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना डरे तालिबान का विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही एक नाम कॉमेडियन नजर मोहम्मद का भी है। जो अपनी मौत को देखकर भी तालिबान पर चुटकले सुनाते रहे।

अफगानिस्तान के मशहूर टिक-टॉक स्टार और कॉमेडियन नजर मोहम्मद की भी हत्या तालिबानी लड़ाकों ने कर दी है। नजर मोहम्मद को खाशा जवान के नाम से भी जाना जाता था। नजर मोहम्मद अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में काफी लोकप्रिय थे। मोहम्मद आम तौर पर तालिबान और मिलेशिया के ऊपर कॉमेडी वीडियो बनाते थे।

तालिबानी लड़ाकों को जैसे ही मोहम्मद नजर के बारे में सुराग हाथ लगा। वो उन्हें कंधार स्थित घर से खींच ले गए। इसके बाद उन्हें मार दिया गया। शुरूआत में तो तालिबान इस हत्या में शामिल होने इनकार करता रहा लेकिन जब लड़ाकों के साथ वीडियो वायरल होने लगा तो उसने स्वीकर किया कि उसकी हत्या की गई।

अपने अंतिम वीडियो में भी मोहम्मद नजर चुटकुले सुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो तालिबानी लड़ाकों के साथ घिर दिख रहे हैं। एक लड़ाके के हाथ में एके-47 है और दूसरा उनपर थप्पड़ बरसा रहा है। इसी बीच मोहम्मद चुटकुले सुनाते हुए देखे जा सकते हैं।

घर से उठाए जाने के बाद नजर मोहम्मद की लाश मिली था। शरीर गोलियों से छलनी था और सर धड़ से अलग। तालीबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने स्वीकार किया कि वीडियो में उन पर हमला करने वाले दो लोग तालिबान थे।

कॉमेडियन की हत्या ने तालिबान के इस आश्वासन को कमजोर कर दिया कि अमेरिकी सेना या अमेरिकी संगठनों के साथ सरकार के लिए काम करने वाले लोगों को वो कोई नुकसान नहीं होगा।