एक उभरती हुई अदाकारा, जो अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ा नाम कमाना चाहती थी। उसके बड़े-बड़े सपने थे और वो एक्टिंग की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहती थी। लेकिन एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उसके सारे सपने चूर-चूर हो गए और वो खुद भी अब सिर्फ लोगों की याद में बस कर रह गई। आज हम बात कर रहे हैं बला की खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस सुमबुल खान की। 30 अगस्त 1992 को पाकिस्तानी के कराची में जन्मीं सुमबुल खान ना सिर्फ एक एक्ट्रेस थी बल्कि उनकी आवाज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी। सुमबुल ने सिंगिंग की दुनिया में भी नाम कमाने की तरफ आगे बढ़ चुकी थीं।

25 साल की सुमबुल पुश्तों भाषा की फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग किया करती थीं। इस शानदार अदाकारा ने मेरे ख्वाब रेजा रेजा, बुरी औरत, दिल-ए-एबद, राजू रैकेट जैसी मशहूर टीवी धारावाहिकों में काम किया। पाकिस्तान में लोग उन्हें एक्टिंग की दुनिया में उभरता हुआ सितारा मानते थे। इतना ही नहीं सुमबुल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और यहां उनके प्रशंसकों की तादात भी काफी थी।

पाकिस्तानी अदाकार सुमबुल खान। फोटो सोर्स – यूट्यब

सुमबुल का करियर धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा था लेकिन जब अचानक साल 2018 में इस अभिनेत्री की हत्या की खबर आई तो सभी लोग हतप्रभ रह गए। सुमबुल की हत्या पाकिस्तान के मर्दन शहर में की गई थी। उस वक्त स्थानीय मीडिया ने बताया कि सुमबुल की हत्या इसलिए क्योंकि उसने रईसों की महफिल में नाचने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी के महीने में एक दिन कुछ लोग सुमबुल के घर पहुंचे और उसे कुछ बड़े लोगों की प्राइवेट पार्टी में डांस करने के लिए चलने को कहा। सुमबुल ने इस बात से तुरंत इनकार कर दिया।

सुमबुल के इनकार करने के बाद उन दोनों लोगों से सुमबुल की बहस हो गई। सुमबुल को नाचने के लिए जबदस्ती घर से ले जाने आए इन लोगों ने सुमबुल पर हमला किया तो वो वहां से भागने लगीं। जिसके बाद सुमबुल को वहीं पर गोलियों से भून दिया गया। कहा जाता है कि इस अभिनेत्री को एक, दो नहीं बल्कि ग्यारह गोलियां मारी गईं। घटनास्थल पर ही सुमबुल की मौत हो गई। बाद में इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान की गई। इस मामले में एक पूर्व पुलिस अफसर समेत तीन लोगों को पर केस दर्ज किया गया। सुमबुल के हत्यारों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।