छोटे और बड़े पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली पर उनकी बेटी ने मुंबई के एक थाने में केस दर्ज कराया है। अब इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की करतूतों का कच्चा-चिट्ठा सबसे सामने रख दिया है। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी कहानी बयां करते हुए उन खबरों का भी खंडन किया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि उसके सौतेले पिता ने उसका यौन शोषण किया है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उसका साथ दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘मीडिया के पास सही तथ्य नहीं है और कभी होगा भी नहीं….मेरी मां के साथ नहीं बल्कि मेरे साथ कई बार घरेलू हिंसा हुई है। जिस दिन शिकायत दर्ज की गई उस दिन उन्होंने मेरी मां को नहीं मारा था।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘मीडिया में आई खबरें पढ़कर ऐसा लगा कि बंद दरवाजे के पीछे क्या हो रहा है आपको कुछ भी मालूम नहीं है। आपको कोई हक नहीं है कि आप एक तरफा किसी कहानी को लिखें वो भी तब जब आप इस बारे में सबकुछ नहीं जानते।’
उन्होंने लिखा कि ‘मेरी मां के बारे में जो कुछ भी लिखा गया वो यह बहुत बुरा है…यह वो समय है जब मैं अपनी मां के लिए खड़ी हूं। वो काफी मजबूत महिला हैं। मैं जानती हूं कि हम सभी में सिर्फ मैं ही वो लड़की हूं जो उनके इस संघर्ष की गवाह हूं। इस पूरे मामले में सिर्फ मेरी राय ही मायने रखती है।’
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अभिनव ने अपनी बेटी का यौन शोषण किया है। लेकिन श्वेता तिवारी की बेटी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ‘अभिनव कोहली ने कभी भी मेरा शारीरीक शोषण नहीं किया या फिर मुझे गलत तरीके से नहीं छुआ…इस तरह की बातों को फैलाने और इसपर विश्वास करने से पहले जरुरी है कि पाठक सच्चाई को जान लें। हालांकि वो लगातार मुझपर अनुचित और परेशान करने वाला कमेंट करते थे जिसका क्या असर होता था वो सिर्फ मैं और मेरी मां समझ सकते हैं…
वो शब्द जो किसी महिला के अस्तित्व पर सवाल उठाए वो आप किसी पुरुष से नहीं सुनना चाहेंगे…खासकर अपने पिता से। सोशल मीडिया के जरिए हमारी जिंदगी को देखना और अखबारों में हमारे बारे में पढ़ने से आपको सिर्फ हमारे संघर्ष के बारे में पता चलेगा लेकिन यह किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने के लिए काफी नहीं है।’
https://www.instagram.com/p/B1Eo9M1noVE/?utm_source=ig_embed
बता दें कि अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी ने साल 2013 में शादी की थी। साल 2016 में इन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रेयांश है। अभिनव से पहले श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी। हालांकि घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद श्वेता तिवारी इस शादी से अलग हो गई थीं। (और…CRIME NEWS)

