मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता तिवारी ने अपने पति पर उनकी बेटी के साथ मारपीट करने और उसे शारीरीक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन, (कांदिवली) में अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ‘SpotBoyE’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक थाने में श्वेता तिवारी और उनकी बेटी ने रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई और अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
शादी पर भड़के एक्स बॉयफ्रेंड ने दी धमकी, तो राखी बोली- त्रिशूल से वध करूंगी
जानकारी के मुताबिक श्वेता तिवारी ने थाने में कहा है कि उनके पति शराब के नशे में अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। इतना ही नहीं उनका यह भी आरोप है कि अभिनव कोहली मोबाइल में मॉडलों की अश्लील तस्वीर अपनी बेटी को दिखाते थे। 38 साल के अभिनव कोहली पर आरोप है कि वो अपनी बेटी को गंदी-गंदी गालियां भी दिया करते थे।
थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस, अभिनव को पूछताछ करने के लिए थाने में लेकर आई। उनकी पत्नी और बेटी की उपस्थिति में उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभिनव कोहली पर धारा 354-A, 323, 504 और 509 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोहली को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
आपको बता दें कि अभिवन और श्वेता पिछले करीब एक साल से अपनी निजी जिंदगी के बारे में मीडिया और अपने प्रशंसकों से कभी बातचीत नहीं करते थे। कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि शादी के कुछ ही सालों बाद इन दोनों के बीच अलग-अलग बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। हालांकि अभिवन कोहली इन सभी बातों से इनकार करते रहे हैं।
[bc_video video_id=”5802372727001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अभिनव कोहली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के दूसरे पति हैं। इससे पहले श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी रचाई थी लेकिन घरेलू हिंसा की वजह से यह शादी भी टूट गई थी। श्वेता तिवारी ने मशहूर टीवी धाराविहक ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस टीवी सीरियल में उन्होंने ‘प्रेरणा’ नाम की महिला का किरदार निभाया था जो काफी चर्चित रहा था। श्वेता तिवारी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा श्वेता ने कई फिल्मों में भी काम किया है। (और…CRIME NEWS)
