मुंबई का मशहूर मीरा टावर। टावर का सी विंग और फ्लैट नंबर-502. 9 जनवरी 2014 में जब पुलिस की एक टीम ने इस फ्लैट में अचानक छापेमारी की तो वहां खलबली मच गई। उस वक्त कहा गया था कि छापेमारी के वक्त मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी एक कमरे में अपने बॉयफ्रेंड राकेश कटोरिया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थीं। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से ब्लू फिल्म की ढाई लाख सीडियां बरामद की थी। पुलिस ने यहां से लैपटॉप और अन्य सामान सीज कर लिए थे। उस वक्त आरोप लगा था कि अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी इस फ्लैट से देह व्यापार का धंधा करती हैं। यह भी कहा गया था कि यह सेक्स सीडियां दक्षिण भारत से खरीदी गई थी और इनकी कॉपी बनाकर इसे मुंबई और ठाणे में बेचने का बड़ा व्यापार भी इस फ्लैट से चलाया जा रहा है।
अब हम आपको बताते हैं कि मिस्ट्री मुखर्जी कौन हैं? मिस्टी मुखर्जी एक मशहूर बंगाली अदाकारा हैं। उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने केके मेनन की फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ में काम किया है। इसके अलावा वो फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ में भी नजर आई थीं। साल 2014 में आई फिल्म ‘कांची’ में भी मिस्टी मुखर्जी नजर आई थीं। एक्ट्रेस मिस्टी का बॉयफ्रेंड राकेश कटोरिया दिल्ली का रहने वाला है और वो पेशे से फैशन डिजाइनर है। ओशिवरा इलाके के जिस अपार्टमेंट में मिस्टी रहती थीं उसमें करीब 70 आईएएस और आईपएस अधिकारियों के फ्लैट भी हैं और यह फ्लैट काफी महंगा है।
ओशिवरा पुलिस के मुताबिक उसे अपने मुखबिरों से फ्लैट नंबर-502 में सेक्स रैकेट के धंधे का पता चला था। पोर्न सीडी, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सीडी राइटर इत्यादि तो पुलिस ने छापेमारी में बरामद की थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मिस्टी मुखर्जी और उनकी मां को हिरासत में लिया था जबकि उनके पिता चंद्रकांत मुखर्जी और भाई सम्रत मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि इस फ्लैट का इस्तेमाल ब्लू फिल्में बनाने के लिए हो रहा था। जानकारी के मुताबिक जिस फ्लैट में अभिनेत्री रहती थीं वो फ्लैट ओपी गुप्ता नाम के एक शख्स का था और चंद्रकांत मुखर्जी ने इस फ्लैट को 80,000 रुपए प्रतिमाह किराये के तौर पर लिया था। वो यहां 9 सालों से रह रहे थे।
जब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो कई तरह की बातें सामने आईँ। एक्ट्रेस के भाई ने उस वक्त खुद को नपुंसक बताते हुए कहा था कि उसे सेक्स गतिविधियों में रुचि नहीं है और उस फ्लैट में देह व्यापार का धंधा नहीं चलता है। इतना ही नहीं उसने राजेश कटोरिया को अभिनेत्री का चचेरा भाई बताया था। उस वक्त पुलिस ने अभिनेत्री के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में इन लोगों को जमानत भी मिल गई थी। अभिनेत्री के दामन पर उस वक्त सेक्स रैकेट में शामिल होने के दाग लगे थे। लेकिन छापेमारी के करीब 20 दिन बाद उन्होंने इसपर सफाई भी दी थी। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टी मुखर्जी ने घर की चार नौकरानियों पर उनके घर में लूटपाट करने और इस पूरे मामले को भटकाने का आरोप लगाया था। मिस्टी ने कहा था कि जिस दिन से उनके पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसी दिन से वो चारों नौकरानियां लापता हैं और उन्हीं चारों ने पुलिस को फोन कर इस पूरे मामले को भटकाने की कोशिश की थी।
मुखर्जी ने दावा किया था कि उनका पूरा परिवार नया साल मनाने के लिए गोवा गया हुआ था और घर में सिर्फ यहीं 4 नौकरानियां थीं। इन सब ने मिलकर घर में रखे पैसे और ज्वैलरी चुराए। जब वो सभी 2 जनवरी को घर वापस लौटे तो उन्हें घर में हुई इस चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने कहा था कि ‘जब मैंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो सभी बंद थे और मेरे पूछने पर सभी नौकरों ने इस चोरी के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।’ अभिनेत्री ने कहा था कि ‘मैंने और मेरे परिवार ने कभी भी गलत सीडियां नहीं बेची और हम देह व्यापार के धंधे में लिप्त नहीं है।’ इस मामले में अभिनेत्री के भाई और पिता पर धारा 292, 66 (A), 67 (A) और धारा 67(B) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में फ्लैट के मालिक ओम प्रकाश गुप्ता ने बाद में कहा कि मिस्टी मुखर्जी या उनके परिवार के खिलाफ सोसायटी की तरफ से कभी कोई शिकायत नहीं आई। जो कुछ भी हुआ वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। (और…CRIME NEWS)
