एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के एक फैन को वेबसाइट पर गंदी तस्वीरें देखना काफी महंगा पड़ गया। इस वेबसाइट पर तस्वीरें देखते-देखते इस शख्स को 75 लाख रुपए का चूना लग गया। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु का रहने वाला यह शख्स पिछले कुछ महीनों से लगातार इंटरनेट पर सर्फिंग कर रहा था। इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए 27 साल के इस युवक की नजर एक वेबसाइट पर लगाई गई कुछ गंदी तस्वीरों पर पड़ी। इस युवक ने इन तस्वीरों को क्लिक किया जिसके बाद एक नया पेज खुला।

इस पेज में वेबसाइट की तरफ से दावा किया गया था कि इस वेबसाइट के जरिए लोग अपनी मनपसंद अभिनेत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। इस युवक ने तुरंत वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसे रजिस्टर कर दिया। थोड़ी ही देर बाद युवक को एक फोन आया और उनसे आगे की प्रक्रिया के लिए 50,000 रुपए मांगे गए। वेबसाइट को 50,000 रुपए देने के बाद युवक के व्हाट्सऐप पर कुछ मशहूर अभिनेत्रियों की तस्वीरें भेजी गईं औऱ उससे कहा गया कि वो इनमे से अपनी मनपसंद अभिनेत्री को चुन ले।

तमिलनाडु के एक बड़े बिजनेसमैन का यह लड़का कॉलीवुड और टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल का बहुत बड़ा फैन था। लिहाजा उसने काजल अग्रवाल से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वेबसाइट की तरफ से युवक को फोन करने वाला शख्स उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि अगर उसने उसे 75 लाख रुपए नहीं दिए तो वो वेबसाइट पर हुई उसकी बातचीत और Web लिंक को उसके परिजनों को भेज देगा। डर के मारे इस युवक ने 75 लाख रुपए दे दिए। ठगे जाने के बाद इस युवक ने आत्महत्या करने की ठानी और कोलकाता चला गया।

लड़के के गायब होने के बाद उसके पिता काफी चिंतित हो गए और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पीड़ित के पिता के मुताबिक उनके बेटे ने उन्हें फोन कर कहा कि वो सुसाइड करने जा रहा है और फिर इसके बाद फोन काट दिया गया। हालांकि पुलिस ने समय रहते मामले में कार्रवाई की और युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया।

पूछताछ के दौरान इस युवक ने पुलिस को अपने साथ हुई लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम श्रवण कुमार उर्फ गोपाल कृष्णन है। जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर है। अब पुलिस इस मामले में उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। (और…CRIME NEWS)