दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर एक होटल के निकट चेकिंग के नाम पर रोककर एक युवक की पुलिस के जरिए बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। हालात बिगड़ने पर युवक को पुलिस ने छोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शाहबनगर पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस माामले में एसपी देहात ने चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
गांव सीकरी कलां निवासी नीरज शर्मा बीती रात को नीरज शर्मा अपने दोस्तों के साथ दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सुमन सिनेमा के सामने स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए आए थे। रात को साढे़ 12 बजे के आस-पास नीरज शर्मा खाना खाकर वापस गांव जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोक लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नीरज से बाइक के कागजात मांगे।

इस बात को लेकर दरोगा व नीरज के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि दरोगा ने नीरज के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस की मारपीट के कारण युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे गांव के पास छोड़ गए। नीरज ने यह बात गांव में आकर लोगों को बताई। गांव के लोगों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शाहबनगर पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात नीरज जादौन ने गांव के लोगों से बात की और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबन की मांग पर अडे रहे। बाद में एसपी देहात ने शाहबनगर चौकी प्रभारी राजकुमार कुशवाह सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए।

[bc_video video_id=”6075026651001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल : दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित गांव अबूपुर के पास तेज रफ्तार एक डग्गामार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवारों की हालात गंभीर बताई जा रही है। गांव नंगलामूसा निवासी सतपाल सुबह अपने पुत्र अंकुर के साथ बाइक से गाजियाबाद गए थे। शाम के वक्त वापस लौटते समय जब वह निवाड़ी थानाक्षेत्र स्थित दिल्ली मेरठ हाईवे पर गांव अबूपुर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार डग्गामार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।