थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बदमाशों ने छेड़खानी और लूट का विरोध करने पर एक युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घायल युवती किसी तरह पटरी के किनारे से उठकर आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है। जीआरपी जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत की एक मार्केंटिंग कंपनी में नौकरी कर रही देवरिया की एक युवती अपने घर जाने के लिए यहां गुरुवार शाम चार बजे बरेली जंक्शन पर काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस के महिला कोच में सवार हुई थी। ट्रेन के स्टेशन से चलने पर चार-पांच बदमाश कोच में चढ़ गए। युवती को कोच में अकेला देखकर बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे उसका मोबाइल और पर्स आदि लूटकर उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। घायल युवती काफी समय तक वहीं पड़ी रही और बाद में खुद को संभालकर किसी तरह गांव की ओर बढ़ी और ग्रामीणों को आपबीती सुनाई।

गांव के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी तो थाना फतेहगंज पूर्वी की पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर घायल युवती को फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया। थाना पुलिस का कहना है कि वारदात ट्रेन में होने के कारण इस मामले में कार्रवाई जीआरपी थाना की पुलिस को करनी है। जीआरपी जंक्शन के थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पीड़िता की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि महिला अपराधों के प्रति पुलिस गंभीर है। जीआरपी पुलिस चाहेगी तो जिला पुलिस आरोपियों को पकड़ने में उनकी हर संभव मदद करेगी।

किशोरी के साथ बलात्कार का प्रयास : थाना भोजीपुरा क्षेत्र की एक किशोरी को उसके गांव के ही परिचित युवक ने उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाने का भरोसा देकर अपनी पिकअप में बैठा लिया। रास्ते में उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया तो किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। ग्राम प्रधान ने किशोरी के गांव के ग्राम प्रधान को घटना के बारे में बता कर उसके परिजनों को बुला लिया। तब किशोरी ने पिता के साथ जाकर घटना की तहरीर थाना भोजीपुरा की पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए है।