उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता को कथित रूप से गोली मार दी। फुगाना क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने ‘पीटीआई’ को बताया कि हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के प्रभारी सोमपाल सैनी खेतों में गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सैनी को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। तोमर के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है।
National Hindi Khabar, 30 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
बसपा नेता का जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप: इस बीच, बलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्रों से भेदभाव के आरोप की शिकायत के बाद जांच करने पहुँचे बसपा प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है ।
बसपा समन्वयक मदन राम ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को वह पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रकरण की जांच के लिए रामपुर स्थित विद्यालय को गये थे।
मदन राम का आरोप है कि प्रतिनिधिमंडल जब विद्यालय में था, तब जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी वहां पहुंचे थे। बसपा नेता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने उनसे अभद्रता की है।
वीडियो वायरल: इस बीच दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है। मदन राम ने प्रशासन पर दलित छात्रों के साथ भेदभाव की जांच में लीपापोती का तथा जिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने किसी तरह की अभद्रता करने से साफ इंकार किया।

