महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के खारघर इलाके में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले वेटर ने आवारा फीमेल डॉग के साथ गंदी हरकत को अंजाम दिया। इस करतूत का वीडियो लेकर जब लोग पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से भी इनकार कर दिया।
‘पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस’: टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन नादर नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने उक्त शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘लगभग 20 साल के इस शख्स ने फीमेल डॉग के साथ यौन दुर्व्यवहार किया, वेटर ने अपनी गलती भी मान ली लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया।’
Delhi, Himachal Pradesh, Punjab Rains, Rajasthan, Kerala Flood Weather Forecast Today Live Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धारा पर कन्फ्यूज हुई पुलिसः शनिवार (17 अगस्त) की शाम तक केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने में मशक्कत करते रहे कमोठी एरिया के रहने वाले विजय रंगारे ने कहा, ‘पुलिस कर्मचारी इस बात पर कन्फ्यूज होते रहे कि इस मामले में कौन-सी धाराएं लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि यहां आप्राकृतिक यौन संबंध से जुड़ी धारा 377 यहां नहीं लग सकती।’
[bc_video video_id=”6063458667001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कानूनी सलाह ले रही पुलिसः खारघर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप तिदार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शनिवार तक पुलिस ने इस संबंध में सिर्फ आवेदन स्वीकार किया था। यह मामला धारा 377 का भी नहीं है, ऐसे में हम इसे उसके तहत भी दर्ज नहीं कर सकते। हम इस संबंध में कानूनी सलाह ले रहे हैं।’