मोबाइल जीवन का इतना जरूरी उपकरण बन गया है कि इसके बिना कुछ देर भी रहना किसी को मंजूर नहीं होता है। मोबाइल ने दुनिया की दूरियां खत्म कर दी हैं। पूरा संसार मोबाइल से जुड़ गया है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब मोबाइल ही नजदीकियों को दूरी बना देता है। कुछ यूपी के मुरादाबाद में ऐसा ही हुआ। दरअसल एक दंपति के बीच मोबाइल के पासवर्ड को लेकर विवाद हो गया। पति ने अपने मोबाइल का पासवर्ड पत्नी से शेयर नहीं किया तो पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी।

पति ने दिया प्राइवेसी का हवाला: पति दवा विक्रेता है और पत्नी शिक्षिका है। महिला का आरोप है कि उसके पति उससे बहुत सी बातें छिपाते हैं। इसीलिए वह अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताते हैं। मंगलवार को स्थानीय नारी उत्थान केंद्र में दोनों को बुलाया गया। यहां पर काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की तो मामला सुलझा। पति का कहना है कि वह अपने जीवन में कुछ निजता रखना चाहते हैं। इसीलिए वह अपना पासवर्ड नहीं शेयर करते हैं।

Hindi News Today, 23 October 2019 LIVE Updates

तीन घंटे की काउंसलिंग के बाद निपटा मामला : परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी संध्या रावत ने बताया कि दोनों के बीच बातचीत कराई गई। काउंसलर रितु नारंग ने उनकी तीन घंटे तक काउंसलिंग की तो यह तय हुआ की पति अपना पासवर्ड पत्नी को शेयर करेंगे और दोनों साथ-साथ रहेंगे। दोनों के बीच फिलहाल मामला सुलझ गया है। दोनों लोगों के मन में एक-दूसरे के प्रति जो गलतफहमियां भी थीं, वह दूर हो गई हैं। प्रभारी के मुताबिक ऐसे कई और मामले भी परिवार परामर्श केंद्र में आते रहे हैं, जो मोबाइल के वजह के विवाद का केंद्र बने।

पत्नी बिना बताए चली जाती है मायके : काउंसलर एमपी सिंह ने बताया कि एक नेता की बेटी की शादी एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक से हुई है। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद था कि पत्नी बिना पति को बताए मायके चली जाती है। उसका मोबाइल पर मेसेज भी नहीं भेजती है। इससे दोनों के बीच संबंध खराब हो रहे थे। काउंसलर ने उनकी काउंसलिंग की तो मामला सुलझ गया। अब वे दोनों साथ-साथ रह रहे हैं।