महाराष्ट्र के गोवंडी में साइबर क्राइम का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने 3.3 करोड़ रुपए की ठगी के माामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने पैसे पीड़ित के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजकर ठगी को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी गोवंडी के शिवाजी नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसने पीड़ित के खाते से दूसरे खातों में 07 जुलाई और 09 जुलाई को पैसे भेजे थे।
क्या है पूरा मामलाः मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक 32 वर्षीय शहनवाज खान ने एक व्यपारी का कार्ड डिटेल जमा कर उसको चुना लगा दिया। बताया जा रहा है कि कार्ड का डिटेल लेकर आरोपी ने पीड़ित के बैंक से संपर्क किया और अपातकाल बता कर उसका एक्टीव मोबाइल नंबर को बंद करवा दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने नया मोबाइल नंबर पीड़ित के बैंक खाते से जुड़वाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन सफल होने के बाद नए मोबाइल नंबर पर लेन देन के समय आने वाले वन टाइम पासवर्ड (OTP) का फायदा उठाकर उसने पीड़ित के खाते से 3.3 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली।
National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम
पुलिस को उसके घर से मिले फर्जी कागजातः पुलिस ने आरोपी के घर में जब छापा मारा तो उसके घर से कई फर्जी कागजात मिले। पुलिस को उसके पास से कई जरुरी पेपर, डाक्यूमेंट्स और डेबिट कार्ड मिले हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट भेज उसकी पुलिस कस्टडी ले ली है।