बिहार के सुपौल से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना त्रिवेणीगंज के मयूरवा इलाके में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी व 3 साल के बेटे को जिंदा जला दिया। इस हैरान कर देने वाली घटना का आरोप पति आशीष कुमार पर लगा है।

कैसे दिया घटना को अंजाम: इस घटना में आरोपी पति आशीष ने अपनी गर्भवती पत्नी रंजन देवी और तीन साल के बेटे वैभव को पहले पलंग पर बांध दिया और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना का पता तब चला जब आशीष के पड़ोसियों ने उसके घर से उठती आग की लपटें देखी। इसके बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पीड़ितों की जलकर मौत हो चुकी थी।

इतने रुपयों के लिए कर रहा था प्रताड़ित: इस मामले की जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ भगवती ठाकुर ने बताया कि, हमें घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से दोपहर करीब 2 बजे हुई। तत्पश्चात हम घटनास्थल पर पहुंचे और वहां हमने दोनों शवों को बिस्तर पर पड़ा पाया। पीड़ितों के शव पूरी तरह जल चुके थे। साथ ही इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीते कई दिनों से आरोपी पति आशीष कुमार उनसे 1 लाख रुपयों की मांग कर रहा था। इसके अलावा वह हमारी बेटी पर भी दबाव बना रहा था कि वह (मृतका) हम लोगों से पैसों की व्यवस्था करने की बात करे।

अधिकारी ने आगे बताया कि, गर्भवती मृतका के मायके की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी कि वे उस रकम को वहन कर सके, जिसके चलते वह पहले भी कई बार पीड़िता के साथ घरेलू हिंसा को अंजाम दे चुका था।

घूस देने के लिए मांग रहा था रुपये: परिजनों के मुताबिक, आरोपी पति रेलवे के ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए कुछ एजेंटों को 1 लाख बतौर घूस देने के लिए पैसे मांग रहा था।

मामले में कौन-कौन से आरोपी हैं फरार: एसडीपीओ ठाकुर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी पति के अलावा मृतका की ननद, सास और एक अन्य व्यक्ति भी अपराध में शामिल थे। हालांकि, अभी सारे आरोपी फरार हैं लेकिन हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। वहीं घटना से संबंधित शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल रिपोर्ट भी हमे मामलें में काफी मदद करेगी।