महाराष्ट्र के मुंबई में ‘काला जादू’ भगाने के नाम पर एक महिला के साथ शख्स द्वारा कई बार रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप के अनुसार, शख्स ने महिला के ऊपर काला जादू का प्रकोप बताया और इसे दूर करने के लिए अपने झांसे में लेकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा। रेप के दौरान आरोपी की पत्नी वीडियो बनाती थी। बाद में उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की जाने लगी। आरोपी का नाम नूर मोहम्मद शेख और उसकी पत्नी का नाम रूबीना है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी रूबीना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नूर मोहम्मद फरार चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने शनिवार (1 दिसंबर) को बताया, “मुंबई की रहने वाली 35 वर्षीय गृहणी के साथ कथित तौर पर थाने निवासी नूर मोहम्मद शेख (49) काला जादू का प्रकोप दूर करने का झांसा देकर लगातार रेप करता रहा। पुलिस ने उसकी पत्नी रूबीना को अपने पति के अपराध में साथ देने को लेकर शुक्रवार (30 नवंबर) की रात गिरफ्तार किया है।” एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “थाने के रबोडी के रहने वाले शेख ने महिला के उपर काला जादू किए जाने की बात कही और इसे दूर करने के लिए वर्ष 2015 में उससे 1.48 लाख रुपये लिए। दोनों आरोपी ने पीडि़ता की मां से भी 30 हजार रुपये लिए।”

[bc_video video_id=”5973557424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पुलिस के अनुसार, नूर वर्ष 2015 से ही महिला के साथ रेप कर रहा था। इस दौरान नूर की पत्नी रूबीना इस पूरी घटना का वीडियो बनाती थी। अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने महिला और उसके परिवार को धमकी दी कि यदि उसने खुद को उसके हवाले नहीं किया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।” शेख ने महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये भी वसूल किए।