महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 90 आवारा डॉगी के मुंह और पैर बांधे हुए शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने रविवार (8 सितंबर) को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के वनक्षेत्र गिरदा-सावलदाबारा रोड पर अलग-अलग स्थानों पर डॉगी के शव बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि पांच स्थानों पर 100 से अधिक डॉगी को फेंका गया था। इनमें से 90 डॉगी मरे हुए पाए गए।
इलाकें में फैलने लगी थी बदबूः अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब शवों के सड़ने से इलाके में बदबू फैलने लगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी ग्रामीण ने गांव के एक पुलिस अधिकारी पाटिल से संपर्क किया। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जिंदा डॉगी को तत्काल मुक्त कर दिया गया।
National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
दर्ज किया गया मामलाः वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अवारा डॉगी के अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रविवार को पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एक बार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इन डॉगी की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
पुलिस ने जताया शकः पुलिस को शक है कि शहर में अवारा डॉगी को पकड़कर मार डाला गया और इसके बाद उन्हें वन्यक्षेत्र में फेंक दिया गया। इस मामले में डॉगी पकड़ने वालों से पूछताछ की जा रही है।
