तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अइनापुर गांव में जन्मदिन का केक खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए। इस घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं परिवार के दो अन्य लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना गुरुवार (5 सितंबर) की बताई जा रही है।

इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौतः कोमरवेल्ली पुलिस ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को सिद्दीपेट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां राम चरण (9) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रवि (39) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य दो सदस्य भाग्य और पूजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रामचरण ने अपने चाचा श्रीनिवास को उसके जन्मदिन पर बर्थडे केक लाने के लिए कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनिवास ने रामचरण के घर जहर वाला केक भेजा था। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है।
National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: दिनभर की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

केक खाने से हुई तबीयत खराबः पुलिस द्वारा की गई जांच के मुताबिक केक खाने के बाद परिवार के सभी लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। पुलिस ने बताया कि केक के नमूनों को एक लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि क्या उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में  (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।