उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक ऐसी घटना घटी, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। दरअसल मामला है कि दो स्कूली बच्चों के बीच आपसी बातचीत इस कदर बिगड़ गई कि मामला निपटने के लिए बातचीत में लगे दोनों बच्चों में से एक ने हिंसा को ही अपना हथियार बना लिया। घटना मुज़फ्फरनगर के शामली की है, जहां आठ वर्षीय छात्र ने मामूली विवाद में कहासुनी बढ़ने के चलते चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र को चाकू मार दिया। बता दें कि हमला करने वाला छात्र कक्षा 3 में पढता है।
मामूली कहासुनी से हुई शुरुआत : इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हिंसा की शुरुआत मामूली विवाद को लेकर हुई जब एक स्कूली छात्र ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे पर चाकू से हमला दिया। फ़िलहाल बच्चे को चाकू मारने वाला 8 वर्षीय छात्र फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।
गंभीर है हालत : घटना उस वक़्त हुई, जब पीड़ित छात्र मंगलवार को जलालाबाद शहर में स्कूल से अपने घर लौट रहा था। जलालाबाद पुलिस चौकी के प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=kJAcULNvRqA
पहले भी हुई हैं ऐसी वारदात : बच्चों पर हमले की वारदात नई नहीं है, लेकिन यह घटना उन तमाम घटनाओं से अलग है। इससे पहले ऐसी ही वारदात ने लोगों का ध्यान खींचा था, जब गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में एक मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस मामले में सामने आया था कि एग्जाम रोकने के चक्कर में बड़ी कक्षा के एक छात्र ने स्कूल में ही पढ़ने वाले मासूम को बाथरूम में चाकू से गोद डाला था।

