इधर ओडिशा में कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक कालाहांडी जिले में शनिवार (01 जून, 2019) को कुत्तों ने इस महिला पर यह जानलेवा हमला किया है। पुलिस के मुताबिक गोलामुंडा ब्लॉक के भंजीबहल गांव में की रहने वाली 57 साल की भूमिसुता मांझी सुबह के वक्त यहां शौच के लिए एक तालाब के पास गई थी।
तालाब पर महिला को देख करीब 8-10 आवारा कुत्तों ने अचानक उसपर हमला कर दिया। महिला ने पहले इन कुत्तों को भगाने की काफी कोशिश की। लेकिन इस दौरान ये आवारा कुत्ते और भी जोर-जोर से भौंकने लगे और महिला की तरफ बढ़ने लगे। कुत्तों ने महिला को कई जगहों पर अपने पैनी दांतों से गंभीर जख्म दिए। कुत्तों से अकेले लड़ रही भूमिसुता मांझी चीखने लगी। महिला की चीख सुनकर वहां उसकी मदद के लिए गांव वाले दौड़े।
लेकिन जब तक गांव वाले मांझी के करीब पहुंचते और उसे कुत्तों की पकड़ से आजाद कराते इन आवारा कुत्तों ने उसे कई गंभीर जख्म दिए थे। महिला के जख्मों से अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी वहीं मौत हो गई। बता दें कि कालाहांडी जिले के ही खासीगुडा गांव में दो महीने पहले भी एक ऐसी ही घटना हुई थी। उस समय नौ साल की एक किशोरी की कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी। अभी इसी महीने में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया था। इस हमले में चार साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस घटना से पहले भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र के शिव संगम कॉलोनी में रहने वाले हरिनारायण जाटव के बेटे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसकी भी जान ले ली थी। (और…CRIME NEWS)
