मुंबई के चेम्बूर इलाके के तिलक नगर में गुरूवार ( 8 अगस्त) को हॉर्न बजाने को लेकर हुई मारपीट के दौरान 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि दीपक चावड़िया और उसका भाई मनोज मोटरसाइकिल से काम पर जाने के लिए तैयार था । उन्होंने बताया कि इसी दौरान संदीप पारचा और उसके पिता पाल सिंह (70) ने कथित रूप से हॉर्न बजाने के लिए उन्हें गाली दी ।
दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की गईः पुलिस ने बताया कि इस पर दीपक और मनोज के साथ उनकी बहस हो गई। जिसे सुनने के बाद दीपक और मनोज के पिता मनोहर (70) उनकी बहन पूजा ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए हस्तक्षेप किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदीप ने उन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया ।
[bc_video video_id=”5802502693001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अस्पताल में तोड़ा दमः पुलिस बताया कि मनोहर ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया जबकि दीपक, मनोज और पूजा घायल हैं । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले चंडीगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां गाड़ी चला रहे गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने हॉर्न बजाने के बाद भी दूसरे कार सवार को रास्ता नहीं दिया। इसके चलते गुस्साए कार सवार ने ड्राइवर की डंडे से पिटाई की। डंडा ड्राइवर की आंख पर लगा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई।