बिहार के भोजपुर जिले में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। गंभीर बात यह भी है कि बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 65 साल के एक बुजुर्ग पर लगा है। आरोप यह भी है कि उसने बच्ची के साथ यह गंदा काम कर उसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। घिनौनी वारदात से यहां के लोग सकते में हैं।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची के एक रिश्तेदार को जब उनके मोबाइल पर बच्ची की रेप का वीडियो मिला तो उनके होश उड़ गए। रिश्तेदार ने बच्ची के परिजनों को यह वीडियो दिखाया। वीडियो देख सन्न लड़की के परिजनों ने तुरंत थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी रंगबाज यादव और वीडियो बनाने वाले हीरामन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक यह मासूम अपने घर के बरामदे में खेल रही थी। उसी वक्त रंगबाज यादव अपने साथी के साथ वहां आया और बच्ची को बिस्कुट और टॉफी का लालच देने लगा। मासूम बच्ची को फुसलाकर वो अपने साथ ले गया। इसके बाद 65 साल के रंगबाज यादव ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसके साथी हीरामन यादव ने इसका वीडियो अपने मोबाइल से तैयार कर लिया।
हरिराम यादव ने इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल भी कर दिया। अब परिवार वाले इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर आरोपियों के पकड़ने के बाद पुलिस कानून के मुताबिक उनपर कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले दिल्ली और जयपुर से भी ऐसी ही घिनौनी वारदात सामने आई थी।
दोनों ही जगहों पर 10 साल से भी कम उम्र की मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से आरोपी ‘जीवाणु’ को पकड़ा था। खुलासा यह भी हुआ था कि जयपुर से पकड़ा गया आरोपी दरअसल एक सीरियल रेपिस्ट था और उसने कई बच्चों के साथ दुष्कर्म किया था। (और…CRIME NEWS)
