उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक छात्र व छात्रा से अवैध तरीके से पैसे ऐंठने के मामले में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन पुलिसवालों ने दोनों स्टूडेंट्स को धमका कर उनसे 20000 रुपए ऐंठ लिए थे। पीड़ितों ने बताया कि उनकी गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी और वे उसमें बैठे थे। तभी पुलिसवाले वहां पहुंचे और धमकाकर उनसे पैसे ले गए। इस मामले में अभी जांच चल रही है। बता दें कि अगर पुलिसवालों का जुर्म साबित हुआ तो उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
क्या है पूरा मामलाः गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बताया कि 22 जुलाई को इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी। मौके पर पुलिसवाले आए और उन्हें यह कहकर धमकाने लगे कि वे गाड़ी में गलत काम कर रहे हैं। उन लोगों ने स्टूडेंट्स से यह भी कहा कि अगर वे उनकी बात नहीं मानेंगे तो उनके घर वालों को बुला लिया जाएगा और थाने भी ले जाएंगे। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनसे 20000 रुपए ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि पैसे लेने के बाद वे बिना कुछ कार्रवाई किए वहां से चले गए।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Bihar News Today 03 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिसवालों पर डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी बैठीः छात्र ने बाद में इस घटना को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को मामले की इन्क्वारी करवानी पड़ी। पुलिस अधीक्षक की शुरुआती जांच में पांचों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए है। बता दें कि उनपर अभी डिपार्टमेंटल इन्क्वारी चल रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अगर उनपर जुर्म साबित हो गया तो उनको डयूटी से निकाल दिया जाएगा।
