एसटीएफ की स्थानीय इकाई ने राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर धांधली करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उनके पास से 61.50 लाख रुपए बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को सूचना मिल रही थी कि शातिर अपराधियों का गिरोह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से भर्ती के लिए धन लेकर धांधली कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सूचना विकसित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक केशव चंद्र राय तथा निरीक्षक अतुल कुमार सिंह सूचना एकत्रित करने के लिए 15 अगस्त को लखनऊ पहुंचे थे।

आरोपियों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए गएः अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इस गिरोह के सदस्य भारी मात्रा में रुपए और दस्तावेज लेकर जनेश्वर पार्क के गेट नंबर 2 पर खड़े हैं। पांडेय ने यह भी बताया कि इन निरीक्षकों ने अपने हमराही कर्मियों के साथ मिलकर गुरुवार (15 अगस्त) की रात पौने दस बजे बताए गए स्थान पर दबिश दी और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से नकदी के अलावा दो हस्तलिखित अभ्यर्थी सूची, राजस्थान कर्मचारी आयोग के 18 रिजल्ट, एक प्रश्न पुस्तिका और दो ओएमआर शीट्स, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 14 प्रवेश पत्र भी बरामद किए गए।

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

[bc_video video_id=”6026261508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआः पांडेय ने खुलासा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आजमगढ़ निवासी विनोद कुमार गौड़, बहराइच निवासी शादान खान, प्रयागराज निवासी पंकज कुमार गुप्ता, सुल्तानपुर निवासी कमल किशोर यादव और जौनपुर निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। इन अभियुक्तों के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 470, 419, 420 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें