बिहार में घूसखोर पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। विभाग ने एक साथ 45 पुलिस वालों को घूस लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन सभी ने महात्मा गांधी सेतु पुल पर ओवरलो़ड यानी तय मात्रा से ज्यादा सामान लेकर चल रहे ट्रकों को अवैध तरीके से रास्ता दिया। इन वाहनों को पुल पार कराने के बदले उनके चालकों से पैसे वसूले गए।
जिन पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है उनमें 32 कॉन्सटेबल के अलावा 13 सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एसपी पटना, (यातायात), अमरकेश डी. ने इन सभी पुलिस वालों पर यह कार्रवाई की है। यह सभी भारी वाहनों को गंगा पर बने पुल पर अवैध तरीके से पार कराने के आरोपी हैं। देश के तीसरे सबसे लंबे इस पुल पर अभी मरम्मती का काम चल रहा है जिसकी वजह से इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
लेकिन सरकारी आदेश की अवहेलना और किसी संभावित दुर्घटना को नजरअंदाज कर इन पुलिस वालों ने ओवरलोडेड ट्रकों को पुल पर आने-जाने की अनुमति दे रखी थी। आपको बता दें कि ट्रक चालकों से घूस लेने की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
इन तस्वीरों में पुलिस वाले ट्रक ड्राइवरों से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात है कि जिन पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई है वो सभी गांधी सेतु पुल पर ही तैनात थे। एक साथ 45 पुलिस वालों पर कार्रवाई होने के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस विभाग का कहना है कि पिछले काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि पुलिस पर भारी वाहनों का प्रवेश बेरोक-टोक जारी है। जिसकी बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस विभाग का कहना है कि दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। (और…CRIME NEWS)

