उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बस्ती जिले में मूर्ति विसर्जन जुलूस के रास्ते पर कथित रूप से मांस के टुकड़े पाए जाने पर हिंसा भड़क उठी जिसमें 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक, मांस के टुकड़े देखकर श्रद्धालु नाराज हो गए और नारेबाजी शुरु कर दी। यह घटना मंगलवार (8 अक्टूबर) को अमोधा क्षेत्र में हुई। बता दें कि मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंसा के बाद हुई तोड़फोड़ः बता दें कि इसके बाद इलाके में मौजूद मांस की कुछ दुकानों को निशाना बनाया गया। एक मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाली लिया। बता दें कि इस घटना के बाद मूर्ति विसर्जन हुआ जिसमें भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद थी।
400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जः बस्ती रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के रास्ते पर मांस के टुकड़े देखकर लोग नाराज हो गए। एक मोटरसाइकिल एवं मांस की दुकान को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई जगह हुई हिंसाः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा होने की खबर सामने आई है। बता दें कि जुलूस में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ और दोनों तरफ से पथराव किए गए। इस घटना में 16 लोग घायल हुए हैं।पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में सूरज पांडेय, गोलू गुप्ता, राजेन्द्र, बैजू यादव, अखिलेश्वर पांडेय, रिंकू, ओंकार, सुशीला तथा चौकीदार राम नरायन समेत करीब 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हिंसा में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार भी की है। बता दें कि हिंसा के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।