वर्दी में टिक टॉक वीडियो (Tik Tok Video) बनाने के चक्कर में अब तक कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन अब गुजरात में एक नया मामला सामने आया है। गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha Gujarat) जिले में एक पुलिस थाने के अंदर वीडियो बनाने और उसे वीडियो साझा करने वाली साइट टिक टॉक पर अपलोड करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का बनाया वीडियोः बनासकांठा जिले में अगथाला पुलिस थाने के उप-निरीक्षक एसएस राणे ने बताया कि लड़ाई की शिकायत मिलने पर पांच लोगों को पूछताछ के लिए रविवार (13 अक्टूबर) को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि जिस वक्त एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।
वॉट्सऐप पर मिला वीडियो लिंक फिर हुई कार्रवाईः उन्होंने बताया कि थाने से जाने के बाद आरोपियों ने वह वीडियो टिक टॉक पर डाल दिया। उप निरीक्षक ने कहा, ‘हमें वॉट्सऐप (WhatsApp) पर वीडियो का लिंक मिला जिसके बाद हमने मामला दर्ज किया और उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।’
पहले पुलिस बटोर रही थीं सुर्खियांः देशभर में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों के टिक टॉक वीडियो वायरल होने का सिलसिला चला था। खासतौर से गुजरात में ऐसे कई मामले सामने आए थे जिनमें वर्दी पहने पुलिसकर्मियों ने अपने टिक टॉक वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरीं लेकिन बाद में उन पर सर्विस रूल्स के हिसाब से कार्रवाई की गई। हालांकि थाने में बैठकर पूछताछ का वीडियो शूट करने का मामला संभवतः पहली बार सामने आया है। भारत में टिक-टॉक को लेकर कई हादसे भी सामने आ चुके हैं।