इस महिला ने 14 साल के छात्र को अपना गंदा वीडियो भेज दिया। इसके बाद इस 25 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते शुक्रवार (27 सितंबर, 2019) को इस महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह महिला स्कूल की सेक्रेटरी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा के New Port Richey के एक स्कूल (Chasco Middle School) की इस महिला सचिव ने मास्टरबेटिंग करते अपना एक ग्राफिक वीडियो छात्र को भेजा है। हीथर मैथिसन नाम की इस महिला ने स्नैपचैट के जरिए यह वीडियो छात्र को भेजा है। उसपर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल कर नाबालिग को खतरनाक मटेरियल भेजने का चार्ज लगाया गया है।

हीथर ने यह वीडियो छात्र को भेजने के बाद डिलीट कर दिया। लेकिन छात्र ने इस वीडियो की एक कॉपी बना ली और इसे फेसबुक मैसेंजर के जरिए अपनी मां को भेज दिया। लड़के की मां ने इस वीडियो को प्रशासन को दिया जिसके बाद उसपर कार्रवाई हुई।

Pasco County Sheriff’s Office की तरफ से कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने जो वीडियो उन्हें दिया है उसमे आरोपी महिला सचिव नजर आ रही है। उन्होंने एक शर्ट पहन रखी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से पहले इस महिला ने नाबालिग लड़के को अश्लील वीडियो भेजने की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद उसने स्नैपचैट से इस वीडियो को हटा लिया।

‘Miami Herald’ के मुताबिक इस पूरे मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा है कि ‘पीड़ित लड़का उनके स्कूल का छात्र नहीं है लेकिन स्कूल की एक कर्मचारी द्वारा किया गया यह हरकत काफी परेशान करने वाला है। स्कूल की इस स्टाफ पर कार्रवाई को लेकर विचार किया जा रहा है…हम विश्वास करते हैं कि हमारे स्टाफ छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे…और जब यह विश्वास टूटता है तो यह काफी शर्मनाक है…

ऐसा किसी दूसरे छात्र के साथ हुआ है या नहीं?…हमें इसकी जानकारी नहीं है…लेकिन अगर ऐसा किसी भी छात्र के साथ हो तो उनके परिजन मुझे जरूर बताएं…हमारी प्राथमिकता आपके बच्चों की सुरक्षा है।’ बहरहाल आपको बता दें कि अब पुलिस इस मामले में स्कूल की आरोपी महिला सेक्रेटरी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। (और…CRIME NEWS)