सिक्किम के गंगटोक जिले में 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में गंगटोक के पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन लेप्चा का कहना है कि घटना उस समय हुई जब महिला 25 नवंबर की रात को गंगटोक के एक पब में ‘प्री-ग्रेजुएशन पार्टी’ से घर लौट रही थी।

पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गया टैक्सी ड्राइवर

अधिकारी ने आगे बताया कि युवती टैक्सी में बैठी लेकिन टैक्सी ड्राइवर उसे घर छोड़ने के बजाय गंगटोक से लगभग 11 किमी दूर रानीपुल में एक सुनसान इलाके में ले गया। जहां उसने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। अधिकारी ने आगे बताया कि तीनों आरोपी युवती को वहीं छोड़कर भाग गए। जिसके बाद वह रानीपुल पुलिस थाने पहुंची और एफआई दर्ज कराई।

आरोपी हुए गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू की गई और उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चिप्स और चॉकलेट का लालच देकर पड़ोसी ने ढाई साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

महाराष्ट्र के अकोला में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां 17 साल के एक युवक ने बच्ची को चिप्स और चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दरिंदगी की। फिलहाल बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। मामले के बारे जानकारी होने पर महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे अस्पताल पहुंची और बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मामला बुलढाणा जिले के एक गांव का है। जहां गुरुवार को पड़ोस में रहने वाले 17 साल के किशोर ने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।