मासूम बच्ची की मां डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल गई थी। मौके का फायदा उठाकर महिला के पड़ोसी ने उसकी 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया। हैरान-परेशान करने वाली यह खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से आई है। इस मामले में पुलिस ने 20 साल के युवक को पकड़ा है। रेप के इस आरोपी को बीते बुधवार (16-10-2019) को पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक आऱोपी युवक अक्सर महिला के घर आता-जाता था। मंगलवार की शाम महिला घर के अन्य सदस्यों के साथ डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल गई हुई थी। युवक ने महिला से कहा कि वो बच्ची की देखभाल करेगा। लड़की के पिता ने कहा कि ‘यह वारदात उस वक्त हुई जब वो और परिवार के अन्य सदस्य उनकी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल गए हुए थे…पड़ोसी युवक बच्ची को Snacks का लालच देकर ले गया लेकिन वो इसके बाद वो फिर घर नहीं आई।

शाम को जब वो अस्पताल से वापस घर आए तो बच्ची को घर में ना पाकर उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। थोड़ी खोजबीन करने के बाद बच्ची एक खंडहरनुमा घर के पास से जख्मी हालत में मिली…बच्ची के शरीर से खून निकल रहा था’

लड़की के परिवार वालों ने इसके बाद तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा (376) रेप, 506 (आपराधिक षड्यंत्र) और पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=mDT0hqYtfWY

पुलिस ने बताया कि बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भी भेजा गया। पुलिस को आशंका है कि आरोपी युवक ड्रग्स का आदी है और उसने बच्ची के घरवालों के घर पर ना होने का फायदा उठाया है। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)