देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध ना जाने कब जाकर रुकेंगे? आये दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला तेलंगाना के विकाराबाद जिले का है। जहां बदमाशों ने एक 19 साल की लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। आरोपियों ने पेचकस से वार कर लड़की की दोनों आंखें फोड़ दीं और गले को ब्लेड से काटकर हत्या कर दी।

पेचकस से फोड़ीं आंखें और काट दिया गला

पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी का खुलास तब हुआ जब उसका शव तालाब में मिला। असल में तेलंगाना के विकाराबाद जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक 19 साल की लड़की की आंखों में पेचकस से वार किया और ब्लेड से उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव तालाब में मिला था।

पीड़िता 10 जून की रात 11 बजे घर से निकली थी

घटना विकाराबाद जिले के कालापुर गांव में हुई। मृतक की पहचान जट्टू सिरिशा के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतका 10 जून की रात 11 बजे घर से निकली थी। बाद में स्थानीय लोगों ने तालाब में बच्ची का खून से लथपथ शव देखा। फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हो सकता है कि हत्या से पहले लड़की का दुष्कर्म किया गया हो। आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, पुजारी ने हत्या कर गटर में फेंकी लाश

हैदराबाद से एक सनीसीखेज खबर सामने आ आई है। यहां एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को मैनहोल (गटर) में फेंक दिया। पुजारी पहले से शादीशुदा था और प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए उसने उसे जान से मारने की योजना बनी ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।