प्रगति मैदान टनल में सोमवार रात एक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। युवक का नाम राजन राय है। राजन को गंभीर चोटें लगीं थीं। उसके सिर से बहुत खून बह रहा था। आस-पास मौजूद लोग PCR को फोन करने की लगातार कोशिश कर रहे थे मगर फोन नहीं लग रहा था। प्रगति मैदान टनल में मोबाइल का नेटवर्क नहीं आता। परिजनों का कहना है कि अगर फोन लग जाता तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।

15 मिनट बचते तो राजन राय बच जाता

असल में एक्सीडेंट के बाद टनल के भीतर नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते PCR कॉल करने में 15 मिनट का समय लग गया। इस बीच राजन के सिर के खून बहता रहा। नेटवर्क की समस्या के कारण 15 मिनट का समय बर्बाद हो गया। परिवार का कहना है कि अगर ये 15 मिनट बच गए होते तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने टनल में लगे SOS सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहा मगर कोई फायदा नहीं हुआ।

सीसीटीवी फुटेज आई सामने

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि राजन इंडिया गेट से साइड वाले कैरिजवे पर दिखाई दे रहा है। तभी अचानक बाइक दाहिने घूम जाती है और क्रैश बैरियर्स से टकराकर दूसरे साइड पलट जाती है। इसके बाद वहां मौजूद गार्ड्स राजन को सामने से आ रही गाड़ियों से बचाने में लग जाते हैं। वहां मौजूद कई लोग लगातार पुलिस को फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नेटवर्क की दिक्कत के कारण किसी को फोन नहीं लगा। इधऱ राजन दर्द में तड़पता रहा। उसके सिर से खून बहता रहा, वह बेहाश हो गया था।

इमजेंसी फोन नहीं कर रहा था काम

पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट 9.45 पर हुआ जबकि PWD का कहना है कि घटना 9.53 पर हुई। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बाइक में कुछ गड़बड़ी हुई या फिर राजन सो गया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि टनल में मौजूद गार्ड्स को भी इमरजेंसी फोन सिस्टम के बारे में जानकारी नहीं थी।

जहां एक्सीडेंट हुआ था उस जगह से आगे बढ़ने पर नोएडा और सराय काले खां वाले रिंग रोड के रैंप पर जाकर नेटवर्क मिला तब जाकर टनल के अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन किया था जो उसी टनल से होकर गया था। इसके बाद पुलिस मौके पर आई। इसके बाद राजन को अस्पताल ले जाया गया मगर अफसोस कि तबतक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया।