एक 17 साल की लड़की को उसके घरवालों ने सिर्फ इसलिए बुरी तरह मारा पीटा क्योंकि वह फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात करते पकड़ी गई थी। घरवाले इतने नाराज हो गए कि उन्होंने हथौड़े से उसके पैर पर बार-बार वार किए ताकि वह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए घर से बाहर न निकल सके। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित इज्जतनगर इलाके का है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, घटना शनिवार की है। लड़की को काफी चोटें आई हैं। मामला सामने आने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, पीड़िता को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने शुरुआती पढ़ाई मदरसे से की है। टीओआई से बातचीत में उसने बताया, ‘मैं फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी कि मेरे भाई ने मुझे पकड़ लिया। बाद में मेरे घरवाले मुझे घंटों तक पीटते रहे। उनहोंने एक हथौड़े से मेरा दायां हाथ और पैर तोड़ दिया। मैं बहुत डरी हुई हूं क्योंकि मेरे अफेयर के बारे में जानने के बाद वह मुझे मारना चाहते थे।’

पुलिस ने केस दर्ज करके पीड़िता के पिता और भाई को हिरासत में लिया है। वहीं, लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी शुक्रवार रात घर से गायब हो गई और बॉयफ्रेंड के घर के नजदीक मिली। बॉयफ्रेंड भी उसी मोहल्ले में रहता है। पुलिस ने फिलहाल लड़की को सुरक्षा दी है। इस मामले की जांच एक महिला सब इंस्पेक्टर करेगी।