16 साल की नाबालिग लड़की ने बाथरुम में बच्चे को जन्म दिया फिर उसकी हत्या कर उसे पर्स में डाल लिया। इस नाबालिग पर सेकेंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है। ‘WXYZ’ की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक घर के बाथरुम में बच्चे को जन्म देने के बाद लड़की ने उसे तौलिये में लपेटा फिर उसके गर्दन पर कई घांव भी दिये।
अपने बच्चे की हत्या के बाद उसने उसे पर्स में डाला और उसे अपने बेडरुम के एक आलमीरे में डाल छिपा दिया। Michigan के Detroit की इस घटना के बारे में सुनकर सभी हैरान हैं। नाबालिग ने अपने एक दिन के बच्चे की हत्या 21 फरवरी, 2019 को की थी।
इस घटना के अगले ही दिन नाबालिग अपने घर में चक्कर खाकर गिर गई। इसके बाद उसकी मां ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
अस्पताल में अधिकारियों के सामने कबूल किया कि कैसे उसने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी हत्या कर उसे ठिकाने लगाया। 16 साल की लड़की के कबूलनामे से सभी हतप्रभ थे।
अदालत में Wayne County prosecutor ने बताया कि ‘ लड़की के कबूलनामे के बाद उसके घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने नाबालिग के घर की तलाशी ली तो उसने मृत बच्चे को आलमीरे से ढूंढ निकाला।’ Detroit के Juvenile Detention Center में इस मामले की सुनवाई चल रही है। फिलहाल इस नाबालिग को उसके मां के साथ रहने की इजाजत दी गई है।
नाबालिग की पहचान उजागर नहीं की गई है। लड़की की एक पड़ोसी ने ‘Click On Detroit’ से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुझे आशा है कि उसने ऐसा नहीं किया होगा। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि उसने यह सबकुछ किया होगा।’
इस मामले में पुलिस अब लड़की के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने पर उसपर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने का चार्ज लगाया जाएगा। (और…CRIME NEWS)

