उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 14 महीने का बच्चा कैब की चपेट में आ गया। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चे की मां कैब चालक को पैसे देने में व्यस्त थी। यह हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित महागुन मैस्कॉट हाउसिंग सोसायटी में हुआ। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (27 सितंबर) को देर रहा हुए इस हादसे में सोसायटी पहुंचने के बाद बच्चा कार से बाहर निकल गया, जबकि महिला कार के अंदर ही बैठकर ड्राइवर को पैसे दे रही थी।
‘कार से निकलकर आगे जा बैठा बच्चा’: रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान बच्चा कार के आगे जाकर बैठ गया। जब महिला ने पैसे दे दिए तो ड्राइवर ने कार स्टार्ट की और सोसायटी से निकलने लगा। इस दौरान उसे बच्चा नहीं दिखा और उसने अनजाने में कार उस पर चढ़ा दी। सोसायटी के गार्ड मोहित शर्मा ने कहा, ‘जब वेलेंसिया टॉवर के सामने कार रूकी तो बच्चा बाहर निकल गया, इसी के चलते दुर्घटना हो गई, मां अपनी गलती का अहसास हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’
बच्चे की मां को सॉरी कह भाग निकला ड्राइवरः हादसे के बाद महिला ने कैब ड्राइवर से बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने में मदद के लिए कहा। लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचते बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर बच्चे की मां को सॉरी कहकर अस्पताल से भाग निकला। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज कर लिया है।
https://youtu.be/1DifxLL5SAA
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः पुलिस का कहना है कि ज्यादा जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सिहर गया।