पश्चिम बंगाल के बिधाननगर की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया, जो ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को ठगते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ठग इनाम का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस ने इस गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऑफिस से ऑफिस से लैपटॉप्स, कई हार्ड डिस्क, सिम कार्ड्स, 90 हजार रुपए और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा: बिधाननगर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘न्यूज टाउन थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले अस्त्र टावर में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी की गई। जांच के दौरान ठगों का पता चला, जो शॉपिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को शिकार बनाते थे और उनसे अच्छी-खासी रकम ठग लेते थे।’’
National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Flipkart यूजर्स होते थे निशाने पर: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खासतौर पर शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के यूजर्स को निशाना बनाते थे। वे यूजर्स को लॉटरी का विजेता घोषित करते थे। इसके बाद उन्हें इनाम में आईफोन, एलईडी टीवी आदि भेजने की जानकारी देते थे। यूजर्स से पहले प्रोसेसिंग फी के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। वहीं, बाद में बाय वन, गेट वन का ऑफर देकर ठगा जाता था। ऐसे में कस्टमर्स से Paytm अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था।
Bihar News Today, 10 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Flipkart के डेटाबेस में लगा रखी थी सेंध: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के अच्छे ग्राहकों का डेटाबेस खरीद लिया था, जिसकी डिटेल की मदद से वे कस्टमर्स का विश्वास आसानी से जीत लेते थे। बातचीत के दौरान वे कस्टमर्स को शॉपिंग पोर्टल से संबंधित जानकारी देते थे। वे लोगों को 15 अलग-अलग कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से कॉल करके अपने जाल में फंसाते थे।
पुलिस ने दर्ज किया केस: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धारा 408, 419, 420, 120बी और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, उनके कब्जे से लैपटॉप्स, कई हार्ड डिस्क, सिम कार्ड्स, 90 हजार रुपए और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।