सर रिचर्ड हैडली ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘‘वह विश्वस्तरीय और अद्भुत खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते हुए देखना सचमुच सुखद है। वह खेल के सभी प्रारूपों में क्रिकेट के सही शाट खेलते हैं, भले ही यह टी20 क्रिकेट हो। आईपीएल में उनके द्वारा लगातार चार शतक जड़ते हुए देखना शानदार रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह खेल पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं और गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए दिखते हैं। साहसिक बल्लेबाज ही ऐसा करता है और उनके चेहरे पर डर का कोई भाव नहीं दिखता। उन्हें देखना अच्छा अहसास है।’’
हैडली ने न्यूजीलैंड के लिये 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 431 विकेट चटकाये हैं, उन्होंने 1990 में संन्यास लिया था। यह पूछने पर कि क्या कोहली दुनिया में इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जहां केन विलियम्सन और इंग्लैंड के जो रूट जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं तो हैडली ने कहा, ‘‘वे अलग तरह के खिलाड़ी हैं। केन विलियम्सन शानदार खिलाड़ी है। इसमें कोई शक नहीं कि वह हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होगा।’’
READ ALSO: Phillauri की शूटिंग के दौरान विराट कोहली ने दिया Sultan एक्ट्रेस अनुष्का को सरप्राइज
उन्होंने कहा, ‘‘वह (विलियम्सन) न्यूजीलैंड के सारे बल्लेबाजी रिकार्ड तोड़ेगा, वह क्रिकेट के सामान्य शाट खेलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स भी उन आक्रामक खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मैच का रूख बदल सकते हैं। इसलिये ये विश्व क्रिकेट के शीर्ष तीन खिलाड़ी हैं और रैंकिंग में यह दिखता है।’’